सब जूनियर महिला हॉकी: ओडिशा नेवल टाटा, स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर और प्रीतम सिवाच ने दर्ज की जीत
नई दिल्ली (New Delhi)। दूसरे खेलो इंडिया (Second Khelo India) सब जूनियर महिला हॉकी लीग चरण 1 ( Sub Junior Women's Hockey League Phase 1) के पांचवें दिन ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर (Odisha Naval Tata Hockey High Performance Center), खेलो इंडिया स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर छत्तीसगढ़ (Khelo India Sports Excellence Center Chhattisgarh) और प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी (Pritam Siwach Hockey Academy) ने अपने-अपने मैच जीते। जबकि जय भारत अकादमी और सैल्यूट हॉकी अकादमी ने ड्रा खेला।
ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने दर्ज की आसान जीत:
दिन के पहले मैच में ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने खालसा हॉकी अकादमी अमृतसर को 9-0 से हराया। प्रज्ञा पटेल (17', 25', 39') ने हैट्रिक बनाई, अंजना बारला (10', 47') ने दो गोल किए, जबकि सनदाम बेबीरानी देवी (7'), पायल सोनकर (15'), श्रुतिका कुल्लू (52'), और स्वीटी कुजूर (58') ने एक-एक गोल किया।
खेलो इंडिया स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर छत्तीसगढ़ ने दर्ज की शानदार जीत:
दिन के दूसरे मैच में खेलो इंडिया स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर छत्तीसगढ़ ने अनंतपुर स्पोर्ट्स एकेडमी को 8-1 से हराया। खेलो इंडिया स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर छत्तीसगढ़ के लिए मधु सिदार (26', 40', 50') ने हैट्रिक गोल किया, जबकि दामिनी खुसरो (4', 51') ने दो गोल किए और यशोदा मेरावी (17'), कप्तान रुखमान खुसरो ( 35') और अक्षिता (53') ने एक-एक गोल किया। अनंतपुर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए एकमात्र गोल एम. शालिनी (37') ने किया।
प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी ने भाई बहलो हॉकी अकादमी भगता को 7-0 से हराया:
दिन के तीसरे मैच में प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी ने भाई बहलो हॉकी अकादमी भगता को 7-0 से हराया। रितिका (12', 30') और ज्योति (13', 32') ने दो-दो गोल किये, जबकि वंशिका (8'), दीक्षा (14') और प्रिया चौहान (29') ने एक-एक गोल किया।
जय भारत हॉकी अकादमी ने सैल्यूट हॉकी अकादमी को ड्रा पर रोका:
दिन के चौथे मैच में जय भारत हॉकी अकादमी का मुकाबला सैल्यूट हॉकी अकादमी से 1-1 से ड्रा रहा। सैल्यूट हॉकी अकादमी के लिए लवलीन (20') ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिये मैच का पहला गोल किया। बाद में दूसरे क्वार्टर में, निशा (25') ने फील्ड गोल के साथ जय भारत हॉकी अकादमी को बराबरी पर ला दिया और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।