IND vs PAK: इस खिलाड़ी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ रचा नया कीर्तिमान...
Hardik Pandya in IND VS PAK : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही, हार्दिक आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
हार्दिक पंड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान के खिलाफ जैसे ही उन्होंने दूसरा विकेट झटका वह इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंच गए। वनडे क्रिकेट में पंड्या के नाम 91 मैचों में 89 विकेट हैं, जबकि उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 1805 रन भी बनाए हैं।
Milestone Unlocked 🔓
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
2⃣0⃣0⃣ international wickets and counting for Hardik Pandya 😎
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @hardikpandya7 pic.twitter.com/oxefs3BxrA
टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1812 रन बनाने के साथ 94 विकेट झटके हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 532 रन और 17 विकेट दर्ज हैं। कुल मिलाकर हार्दिक पंड्या ने तीनों फॉर्मेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने के साथ 200 विकेट पूरे कर दिए हैं। बता दें वह भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार हो गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ किफायती गेंदबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ भी अनुशासित गेंदबाजी की, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उस मैच में हार्दिक को ज्यादा ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला और उन्होंने सिर्फ 4 ओवर डाले, जिसमें महज 20 रन खर्च किए। उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 5.00 का रहा, जिससे उन्होंने किफायती गेंदबाजी का परिचय दिया।
इसके अलावा भारत की मजबूत बल्लेबाजी के चलते हार्दिक को बैटिंग करने का भी मौका नहीं मिला। बता दें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की थी।