AUS vs IND 2nd Test: कप्तान का दर्द! हार के बाद रोहित का इमोशनल बयान, जानिए क्या कहा....
Aus vs Ind 2nd Test: पर्थ टेस्ट में अनुपस्थित रहने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी अच्छी नहीं रही। एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 10 विकेट से हार गई है। कप्तान इस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में छह रन बनाए। इस मैच के दौरान उनकी कप्तानी और गेंदबाजी में बदलाव पर कई सवाल उठे। उन्होंने खुद माना कि भारत ने जीत के कई मौके गंवाए।
मैच के बाद रोहित ने कहा, "यह हफ्ता हमारे लिए निराशा से भरा रहा। हम जीत के लिए जितना अच्छा खेलना चाहिए था, उतना नहीं खेल पाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। खेल के दौरान कई ऐसे मौके आए, जहां हम जीत सकते थे, लेकिन यही हमारी हार का कारण बना।"
कप्तान ने बताई हार की वजह
उन्होंने आगे कहा, "हमने पर्थ में जो किया, वह शानदार था। हम यहां भी जीतना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट मैच अलग चुनौती लेकर आता है। हमें पता था कि गुलाबी गेंद से यह मैच मुश्किल होगा। लेकिन जैसा कि हमने देखा, ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर खेल दिखाया... इसके साथ ही रोहित ने कहा कि टीम 14 दिसंबर से शुरू हो रहे गाबा टेस्ट में अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।