Aus vs Ind, Gabba Test: गाबा की पिच पर वॉन का खुलासा! क्या होगा भारतीय बल्लेबाजों का हाल?
Australis vs India 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू होने जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले हर कोई पिच का हाल जानने को उत्सुक है, इसी बीच ब्रिसबेन के गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट की पिच का लुक सामने आया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर खेले गए पिछले दोनों टेस्ट मैच हार चुका है। इसी साल जनवरी में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को विंडीज ने हराया था। इतना ही नहीं, 2021 में ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक दिलाई।
क्यूरेटर ने किया खुलासा
इस बीच, गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी (david sandursky)ने कहा कि चार सप्ताह का अंतर पिच में महत्वपूर्ण अंतर ला सकता है। उन्होंने कहा, "जाहिर है, साल के अलग-अलग समय में अंतर होता है। यह बहुत अलग पिच हो सकती है। सीजन के आखिरी हिस्से में पिच थोड़ी टूट सकती है। जबकि सीजन की शुरुआत में इस्तेमाल की गई पिच थोड़ी ताजा होती है। इसमें थोड़ी और मदद हो सकती है।" उन्होंने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम ऐसी पिच तैयार करेंगे जो हर समय एक जैसी रहे। इसमें वह गति और उछाल होनी चाहिए जिसके लिए गाबा जाना जाता है।"
वॉन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दी सलाह
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (michael vaughn) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सलाह देते हुए 'गाबा में नियमित रूप से शॉर्ट बॉल फेंकने' की अपील की है। इससे यह साफ हो गया है कि तीसरे टेस्ट में उछाल वाली पिच मिलने वाली है। इसके साथ ही पिच का पहला लुक भी सामने आ गया है, जो पूरी तरह से ग्रीन है। इससे भारतीय खेमे में मिलीजुली भावनाएं देखने को मिल सकती हैं।
भारतीय टीम के लिए सकारात्मक बात
भारतीय टीम के लिए सकारात्मक बात यह है कि भारतीय बल्लेबाज फिर से लाल गेंद की ओर रुख करेंगे। वहीं, अगर पिच तेज है तो यह कहा जा सकता है कि यह भारतीय तेज गेंदबाजों को ठीक वैसे ही रास आएगी जैसे पर्थ में आई थी। पर्थ की तेज पिच पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था। इस तेज पिच पर बुमराह की कप्तानी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन चिंता की बात यह है कि भारतीय टीम हारकर वापस आ रही है। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।