Lionel Messi: फुटबॉल फैंस को बड़ा झटका! नेमार के बाद अब मेसी भी बाहर, नहीं खेल पाएंगे फीफा विश्व कप क्वालीफायर के मैच....

Update: 2025-03-18 08:54 GMT

Lionel Messi injured

Lionel Messi injured: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आगामी फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैचों से बाहर हो गए हैं। इसी कारण वह उरुग्वे और ब्राज़ील के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबलों में मैदान पर नहीं दिखेंगे। 37 वर्षीय मेस्सी को अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी द्वारा घोषित 25 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है।

अर्जेंटीना मीडिया के मुताबिक, मेस्सी को यह समस्या मेजर लीग सॉकर के एक मैच के दौरान हुई, जब इंटर मियामी ने अटलांटा यूनाइटेड को 2-1 से हराया था। उस मुकाबले में मेस्सी को बाईं जांघ में तकलीफ महसूस हुई, हालांकि अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने अब तक उनकी गैरमौजूदगी का आधिकारिक कारण सार्वजनिक नहीं किया है।

मेस्सी की चोट पर इंटर मियामी की प्रतिक्रिया आई सामने


इंटर मियामी ने कप्तान लियोनेल मेस्सी की चोट को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी किया है। क्लब ने बताया कि मेस्सी ने अटलांटा यूनाइटेड के खिलाफ मैच के बाद जांघ में दर्द महसूस किया था, जिसके बाद उन्होंने अगली सुबह एमआरआई स्कैन कराया। जांच में मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई है। मेडिकल टीम की सलाह पर मेस्सी को फिलहाल आराम करने की सलाह दी गई है, ताकि वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट सकें।

पॉइंट टेबल में अर्जेंटीना का दबदबा बरकरार

गौरतलब है कि अर्जेंटीना फिलहाल 25 अंकों के साथ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर की अंक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है। टीम का अगला मुकाबला 22 मार्च को दूसरे नंबर पर काबिज उरुग्वे से होगा, जिसके बाद वह 26 मार्च को ब्यूनस आयर्स के मॉन्यूमेंटल स्टेडियम में ब्राज़ील से भिड़ेगी, जो फिलहाल तालिका में पांचवें स्थान पर है।

बार-बार चोटिल हो रहे हैं मेस्सी

मेस्सी के अलावा अर्जेंटीना टीम को और भी झटके लगे हैं। पाउलो डायबाला, गोंजालो मोंटिएल और जियोवानी लो सेल्सो भी आगामी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। वहीं, लियोनेल मेस्सी मौजूदा मेजर लीग सॉकर सीजन में चोटों से जूझ रहे हैं और इस कारण कई बार इंटर मियामी की प्लेइंग इलेवन से बाहर रह चुके हैं। लगातार फिटनेस समस्याओं ने उनकी फॉर्म और उपलब्धता दोनों को प्रभावित किया है।

नेमार की गैरमौजूदगी में उतरेगी ब्राजील की टीम

नेमार इस समय घुटने की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वह अक्टूबर 2023 से ब्राजील की ओर से कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। यही कारण है कि वह आगामी फीफा विश्व कप क्वालीफायर में कोलंबिया और अर्जेंटीना जैसे बड़े मुकाबलों से भी बाहर रहेंगे। ब्राजील की टीम को उनके अनुभव की कमी ज़रूर खल सकती है।

Tags:    

Similar News