Mohammed Siraj Video: एडिलेड टेस्ट में बवाल, सिराज-लाबुशेन की तकरार का वीडियो वायरल, क्या है पूरी कहानी?

Update: 2024-12-06 18:11 GMT

Mohammed Siraj Video

Mohammed Siraj : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है। ये दो खिलाड़ी मोहम्मद सिराज( Mohammed Siraj ) और मार्नस लाबुशेन (marnas labusen) थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 25वें ओवर के दौरान अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सिराज ने गुस्से में गेंद मार्नस लाबुशेन की तरफ फेंक दी।

सिराज ने गुस्से में लाबुशेन की तरफ गेंद क्यों फेंकी?

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 25वें ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच बहस हो गई। आपको इसकी वजह बता दें, इस ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे। सिराज गेंद फेंकने वाले थे लेकिन उससे पहले लाबुशेन विकेट से दूर चले गए, जिसकी वजह से सिराज को अपनी गेंदबाजी बीच में ही रोकनी पड़ी। बता दें कि मैच के दौरान साइट-स्क्रीन के बीच से एक फैन निकल रहा था, जिसकी वजह से लाबुशेन ने गेंद नहीं खेलने का फैसला किया,लेकिन इसके बाद सिराज को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्से में लाबुशेन पर गेंद फेंकी। गनीमत रही कि गेंद किसी को नहीं लगी।

Tags:    

Similar News