पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका से हारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

मिताली ने लगाया अर्धशतक

Update: 2021-03-07 09:01 GMT

लखनऊ। दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को पहले एकदिवसीय मुकाबले में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे,जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 40.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को लिजेल ली और लौरा वोल्वर्ड ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को तोड़ा झूलन गोस्वामी ने। गोस्वामी ने वोल्वर्ड को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। वोल्वर्ड ने 80 रन बनाए। इसके बाद 177 के कुल स्कोर पर झूलन ने सुने लुस (01)को चलता कर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। हालांकि इसके बाद लिजेल ली ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी।लिजेल ने नाबाद 83 रन बनाए।

भारतीय पारी - 

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत की शुरुआत खराब रही और 40 रनों के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना (14), जेमिमाह रॉड्रिगेज (01) और पूनम राउत (10) पवेलियन लौट गईं।

मिताली ने लगाया अर्धशतक - 

इसके बाद मिताली राज (50) और हरमनप्रीत कौर (40) ने चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। 102 के कुल स्कोर पर हरमनप्रीत को सुने लुस ने आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। हरमन के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा (27) ने मिताली का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने मिलकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया।पेपेहले 154 के कुल स्कोर पर मिताली के आउट होने के बाद भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते रहे और 50 ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम 177 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनीम इस्माइल ने सर्वाधिक 3,नोन कुलूलेको मलाबा ने 2 और सुने लुस,मरीजने कप्प व अयोबांगा खाके ने 1-1 विकेट लिया।

Tags:    

Similar News