ILT20 में बड़ा विवाद: आउट देने के बाद वापस बुलाया गया बल्लेबाज, निकोलस पूरन ने जताई नाराजगी
Drama In The ILT20 : इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां दर्शकों को जबरदस्त क्रिकेट एक्शन देखने को मिल रहा है। शनिवार को एमआई एमिराट्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। गल्फ जायंट्स ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। वहीं मैच के दौरान टॉम करन से जुड़ा एक विवाद सुर्खियों में रहा, जिसने क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों के बीच चर्चा का विषय बना दिया।
एमआई एमिराट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में गल्फ जायंट्स की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 17.5 ओवर में उनका स्कोर 6 विकेट पर 134 रन था। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर गल्फ जायंट्स के बल्लेबाज ने शॉट खेला और दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन स्थिति ऐसी नहीं थी कि दूसरा रन पूरा किया जा सके, जिससे मैच में रोमांच और बढ़ गया।
थर्ड अंपायर के फैसले का हुआ उल्लंघन
इस मुकाबले के दौरान गल्फ जायंट्स के बल्लेबाज टॉम करन से एक बड़ी गलती हो गई। पहला रन लेने के बाद वे अपनी क्रीज से बाहर निकल गए, जबकि अंपायर ने ओवर खत्म होने का इशारा नहीं किया था। एमआई एमिराट्स के कप्तान और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने उन्हें रन आउट करने की अपील की। बहस के बाद मामला थर्ड अंपायर के पास गया, जिन्होंने रीप्ले देखने के बाद करन को आउट करार दे दिया। हालांकि, करन पवेलियन की ओर जाने लगे, लेकिन गल्फ जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने उन्हें रोक लिया। एमआई एमिराट्स के खिलाड़ी टॉम बैंटन ने उन्हें वापस जाने का इशारा किया। इस घटनाक्रम के बाद, टॉम करन आउट नहीं हुए और अंत में बल्लेबाजी करके अपनी टीम को मैच जिताया।
🚨 DRAMA IN THE ILT20...!!! 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2025
- Curran was roaming without over being called.
- Nicholas Pooran ran out Tom Curran.
- 3rd Umpire gives it out.
- Curran walks to the pavilion.
- Curran called back to play again. pic.twitter.com/cjfheHODFx
इस मैच में टॉम करन ने 13 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए। हालांकि, उनका योगदान मैच के परिणाम में अहम रहा, क्योंकि उनकी टीम गल्फ जायंट्स ने आखिरी गेंद पर जाकर 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। टॉम करन ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन उनके रन आउट को लेकर मैच में काफी विवाद उत्पन्न हुआ, जो चर्चा का केंद्र बना।