IND VS BAN: गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया की शानदार जीत, दमदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की एकतरफा हार...
ICC U19 Women’s T20 World Cup: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास अवसर पर भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने देशवासियों को खुशी का तोहफा दिया है। आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के सुपर-6 स्टेज में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में हराया। भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है। हर मैच में वे बड़े अंतर से जीत दर्ज कर रही हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी मैच में यही लय देखने को मिली।
भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की एकतरफा हार
भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला कुआलालंपुर के बायुएमास ओवल में हुआ, जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। भारतीय गेंदबाजों ने पिछली पारियों की तरह इस बार भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को कम स्कोर पर समेट दिया।
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 64 रन पर ढेर हो गई। कप्तान सुमैया अख्तर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
वैष्णवी शर्मा का शानदार प्रदर्शन
भारत की गेंदबाजी में वैष्णवी शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिन्होंने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा शबनम शकील, जोशीता वीजे और गोंगाडी त्रिशा ने भी 1-1 विकेट लिया, जिससे बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई और बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी।
भारत ने आसानी से चेज किया 65 रन का टारगेट
टीम इंडिया ने 65 रन के आसान से लक्ष्य को बडी आसानी से हासिल किया। गोंगाडी त्रिशा की शानदार पारी ने मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया, जिन्होंने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। सानिका चालके 11 रन और निकी प्रसाद 5 रन बनाकर नाबाद रही और टीम को जीत दिलाई।
भारत की जीत से बढ़ी खिताब की उम्मीदें
इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, मलेशिया और श्रीलंका को भी हराया था, और अब वह एक बार फिर खिताब जीतने की मजबूत दावेदार बन गई है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 28 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा।