अफगानिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने एक बड़ा मुद्दा वर्ल्ड कप 2023 के बीच उठाया है और ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त दबाव डालने का काम किया है। नवीन ने पूछा है कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर दो अंक हमें देना चाहेगी? उन्होंने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था।
अफगानिस्तान की टीम का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों पर तालिबान के प्रतिबंधों के कारण जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला कैंसिल कर दी थी। ऐसे में नवीन ने कहा है कि क्या अभी भी यही स्टैंड ऑस्ट्रेलिया का अफगानिस्तान के खिलाफ होगा या फिर अब मानवता की ओर नहीं देखा जाएगा, जिसका जिक्र पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया था।
नवीन उल हक ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार, अब विश्व कप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्टैंड देखना होगा दिलचस्प!" उन्होंने अपनी इस पोस्ट में तीन हैशटैग भी दिए, जिनमें एक स्टैंडर्ड, दूसरा ह्यूमन राइट्स और तीसरा दो पॉइंट्स का जिक्र किया। बता दें कि दोनों टीमें इस समय सेमीफाइनल की रेस में लगभग बराबरी पर खड़ी हुई हैं। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों मुकाबले जीतने हैं।
विराट कोहली पहली बार अपने बर्थडे पर खेलेंगे ODI मैच, जानिए अब तक क्रिकेट में कैसा रहा है उनका ये खास दिन
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बने रहने और टॉप 4 में पहुंचने का मौका है। टीम सात में पहले दो मुकाबले भले ही हारी हो, लेकिन अगले लगातार पांच मैच जीतकर कंगारू टीम ने हमेशा की तरह वर्ल्ड कप में कमाल किया है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम चार मुकाबले जीत चुकी है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वॉलिफाई करने में सफल हो गई है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में वॉकओवर देती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना कठिन हो जाएगा। हालांकि, ऐसा होता नहीं दिख रहा।