नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले माह टेस्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है। कोरोना महामारी को देखते हुए बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ीयों को साफ़ निर्देश दिए है की दौरे के समय यदि कोई खिलाडी संक्रमित मिला तो टीम से बाहर हो जाएगा।
टीम के फीजियो योगेश परमार ने सभी खिलाडियों को कोरोना से सावधानी बरतने की सलाह दी है। . उन्होंने कहा की आप सभी आगामी दौरे को देखते हुए सावधानी बरते, आइसोलेट रहे। बताया जा रहा है की भारतीय टीम 19 मई से बायोबबल में जा सकती है। सूत्रों की माने तो इससे पहले सभी खिलाडियों और उनके परिजनों की भी कोरोना जांच होगी। साथ ही खिलाडियों को दो निगेटिव रिपोर्ट देना होंगी। इससे ये पता करने की कोशिश करेंगे कि वे बबल में बिना इन्फेक्शन के आए हैं। इसके बाद इंग्लैंड पहुंचने पर भी टीम को 10 दिन के लिए आइसोलेट होना होगा