अंबाती रायडू को लेकर ब्रावो ने कहा - क्रिकेट को लेकर वह बहुत जुनूनी हैं

Update: 2020-04-21 07:08 GMT

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर लीग (सीएसके) की बड़ी सफलता का एक कारण यह है कि टीम में आपसी सौहार्द्र कमाल का है। टीम अधिकांश खिलाड़ियों को एक साथ रखना चाहती है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो टीम के एक अहम स्टार हैं। उन्होंने हाल ही में सीएसके टीम से जुड़े कई किस्सों पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अंबाती रायडू से अपना खास लगाव बताया। ऐसे में दोनों के बीच काफी हंसी-मजाक भी होता रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक लाइव इंस्टाग्राम में ड्वेन ब्रावो ने कहा कि अंबाती रायडू उनके फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं। ब्रावो ने कहा, ''मैं उनके साथ मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला। हालांकि, वहां हम बहुत ज्यादा साथ नहीं खेले। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं हुआ। वह भारत के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।''

ड्वेन ब्रावो ने कहा, ''अंबाती रायडू बहुत गुस्से वाले हैं। मैं अक्सर उनके साथ मजाक करता हूं और चिढ़ाता हूं। मैं उनसे कहता हूं कि मुझे समझ नहीं आता कि सीएसके ने तुम्हें क्यों खरीदा है।'' उन्होंने कहा, ''वह हर बार मुझे गलत साबित करने की कोशिश करते हैं और वह ऐसा करते भी हैं। आप चेन्नई सुपर किंग्स के पहले सीजन को देखिए, हम एक-दूसरे के पास बैठे थे। जब भी मैं उनके पास बैठता हूं तो मेरे भीतर नेगेटिव विचार आने लगते हैं।''

ब्रावो ने कहा, ''वह मुझे गलत साबित करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। मैं उनकी सफलता से हर बार खुश होता हूं। मेरे लिए वह बहुत खास हैं। यदि आप उन्हें जानते हैं तो आप उनसे प्रेम करेंगे और यदि नहीं जानते तो आपके मन में गलत विचार आएंगे। वह सही अर्थों में टीममैन है। क्रिकेट को लेकर वह बहुत जुनूनी हैं।''

बता दें कि अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते समय ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी वे साथ हैं। रायडू 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार रहे थे। उस समय उन्होंने ओपनिंग की थी और यह दिखाया था कि वह नई भूमिका के लिए तैयार हैं।

Tags:    

Similar News