चैंपियंस ट्रॉफी 2025: हिंसा और दंगो के बीच पाकिस्तान कैसे कराएगा चैंपियंस ट्रॉफी?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह बड़ा टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना मुश्किल नजर आ रहा है। हाल ही में पाकिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और सुरक्षा स्थिति के कारण श्रीलंका ए टीम ने अपने दौरे के बाकी मैच रद्द कर दिए हैं।
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों के प्रदर्शनों के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम इंडिया पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर चुकी है।
आईसीसी ने PCB को टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। वहीं, अब यह चर्चा तेज हो गई है कि अगर पाकिस्तान में सुरक्षा हालात नहीं सुधरे तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी किसी और देश को दी जा सकती है।
अगर ऐसा होता है, तो यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका होगा। मौजूदा हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में किसी प्रकार के खेलों का आयोजन सुरक्षित नहीं हैं।
SRI LANKA SUSPENDS PAKISTAN TOUR
— Johns (@JohnyBravo183) November 26, 2024
Sri Lanka A vs Pakistan A, initially scheduled in Rawalpindi, got shifted to Islamabad and now completely suspended due to security reasons.
ICC must take notice and shift the entire Champions Trophy out of Pakistan for everyone's safety. pic.twitter.com/uAdrQuirJE
इमरान खान की रिहाई को लेकर पाकिस्तान में बवाल, फायरिंग में 12 की मौत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक इस्लामाबाद में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन पिछले दो दिनों से चल रहा है और पहले दिन से ही हिंसक रूप ले चुका है।
प्रदर्शनकारियों ने पहले दिन पाक रेंजर्स के जवानों पर हमला किया, जिसमें कई जवानों की मौत हो गई। इसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए इस्लामाबाद में कर्फ्यू लगाया गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने झड़पें जारी रखीं।
पुलिस और रेंजर्स के साथ हुई झड़पों में हालात और बिगड़ गए, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग शुरू कर दी।
12 की मौत, 47 घायल
इस फायरिंग में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 47 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस्लामाबाद में हजारों प्रदर्शनकारी मौजूद हैं और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
पाकिस्तानी सेना ने हालात काबू में लाने के लिए देखते ही गोली मारने (Shoot at Sight) के आदेश जारी कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैरान कर देने वाले वीडियो
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में प्रदर्शनकारियों को भागते हुए और गोली चलने की आवाजें सुनी जा सकती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।
An innocent, unarmed protester was seen praying on a container when an armed paramilitary officer brutally pushed him off from a height equivalent to three stories. It remains unclear if he survived the fall. This horrifying act shows the sheer brutality and fascism of this… pic.twitter.com/gljC6W941D
— PTI (@PTIofficial) November 26, 2024
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस हिंसा के बीच क्या पाकिस्तान में बड़े टूर्नामेंट का आयोजन संभव है, या आईसीसी को मेजबानी के लिए नया विकल्प खोजना होगा? यह सवाल फिलहाल क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।