आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: विराट दूसरे क्रम पर कायम, रहाणे ने बनाई टॉप-10 में जगह

केन विलियम्सन को मिला पहला स्थान

Update: 2020-12-31 08:48 GMT

नईदिल्ली। साल के आखिरी दिन आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। आईसीसी रैंकिंग में तीन भारतीय खिलाड़ियों को टॉप-10 में स्थान मिला है। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान आजिंक्य रहाणे ने पांच पायदान की छलांग लगाई है। वे टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल होते हुए 11वें क्रम से 5वें नंबर पर  पहुंच गए है। इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पहला स्थान मिला है। वहीं भारतीय टीम के नियमित कप्तान विरोट कोहली दूसरे एवं चेतेश्वर पुजारा 10वें क्रम पर बने हुए है। 

अजिंक्य रहाणे अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार छठे क्रम पर पहुंचे है। ऑस्ट्रेलिया में जारी टेस्ट सीरीज में वह कप्तान कोहली के पितृत्व अवकाश पर जाने के बाद भारतीय टीम की कमान संभाल रहे है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में आठ विकेट से शिकस्त दी है। उन्हें इस मैच में खेली गई शतकीय पारी का फायदा पंहुचा है। वही दूसरी ओर टॉप -10 में शामिल शामिल चेतेश्वर पुजारा कमजोर प्रदर्शन की वजह से दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

केन विलियमसन ने विराट को छोड़ा पीछे -

केन विलियम्सन ने अपनी पिछली पारियों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट को पीछे छोड़ दिया है। विलियम्सन को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले टेस्ट बनाये गए 129 रन से दो पायदान का फायदा हुआ है। जिसके बाद वह तीसरे क्रम से सीधे पहले क्रम पर पहुंच गए है। 

  • 1 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड - 890
  • 2 विराट कोहली भारत - 879
  • 3 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया  -877
  • 4 मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया -850
  • 5 बाबर आजम पाकिस्तान -789
  • 6 अजिंक्य रहाणे भारत - 784
  • 7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया -777
  • 8 बेन स्टोक्स इंग्लैंड -760
  • 9 जो रूट इंग्लैंड -738
  • 10 चेतेश्वर पुजारा भारत- 728
Tags:    

Similar News