IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट की शुरुआत में टीम इंडिया को मिला फायदा, ऑस्ट्रेलिया का यह दमदार खिलाड़ी चोटिल…
Border-Gavaskar Trophy tour match: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला मैच जीत लिया है,लेकिन दूसरे मैच की शुरुआत में भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, इस बीच खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श चोटिल हो गए हैं। आइए जानते हैं कौन होगा मार्श का रिप्लेसमेंट...।
कौन होगा मार्श का रिप्लेसमेंट
जानकारी के मुताबिक, मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलते नजर आ सकते हैं। दरअसल, मार्श पर्थ टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उनकी फिटनेस समस्या बढ़ती जा रही थी। मार्श इंग्लैंड दौरे के समय से ही इस समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एडीलेड में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला जाएगा. फ़िलहाल मार्श के पास ठीक होने के लिए समय है क्योकि एडीलेड टेस्ट शुरू होने के लिए अब भी दस दिन का समय बचा हुआ है. मेडिकल टीम की नज़र फ़िलहाल मार्श पर बनी हुई है। वो समय रहते ठीक नहीं हो पाते हैं तो ब्यू वेबस्टर उनके विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
पर्थ टेस्ट में मिचेल मार्श का प्रदर्शन
मिशेल मार्श की चोट भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कैसे। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में 17 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 3 अहम विकेट लिए। गेंदबाजी ही नहीं, उन्होंने बल्लेबाजी में भी 47 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदें जगाईं ।
घरेलू खेल का उस्ताद है ब्यू वेबस्टर
ब्यू वेबस्टर की बात करें तो दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने अभी तक किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन पिछले दो सालों में शेफील्ड शील्ड में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। वेबस्टर ने 1788 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।