अश्विन और विहारी ने 43 ओवर बैटिंग कर मैच ड्रॉ कराया

Update: 2021-01-11 10:56 GMT

सिडनी।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ। आखिरी दिन चोट के बावजूद रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने साढ़े 3 घंटे बैटिंग करते हुए मैच को ड्रॉ कराया।  ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी के बाद 407 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए।

हनुमा बिहारी और आर अश्विन ने चोटिल अवस्था में बैटिंग करते हुए 258 गेंदों में 62 रन की साझेदारी की। हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान विहारी ने नाबाद 161 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली, जबकि अश्विन ने 128 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।  इस पारी के साथ दोनों खिलाड़ियों के नाम छटवें विकेट के लिए गेंद के हिसाब से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड दर्ज हो गए है।  इसके साथ ही 40 साल बाद भारत ने टेस्ट की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा ओवर बल्लेबाजी कर मैच को बचाया है। इससे पहले 1979-80 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 131 ओवर बल्लेबाजी कर मैच बचाया था। 

इससे पहले चौथे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के बीच बड़ी साझेदारी हुई। ऋषभ ने 97 रन बनाये।  उन्हें नाथन लियोन ने आउट कर दिया।  इसके पुजारा भी 77 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विहारी और अश्विन ने छटवें विकेट के लिए सबसे लंबी 43 ओवर साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के 6 गेंदबाज मिलकर दोनों खिलाडियों को आउट नहीं कर पाए। 

संक्षिप्त स्कोर:

  • ऑस्ट्रेलिया 338 और 312/6 डी;
  • भारत 244 और 334/5 
Tags:    

Similar News