विश्व कप 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में हराया, 6 विकेट से जीता मैच
ऑस्टेलिया 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को मैच जीतने के लिए 200 रन बनाने थे।
चेन्नई। भारतीय टीम को ऑस्टेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अपने पहले मैच में जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला। मैच में ऑस्टेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। ऑस्टेलिया 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को मैच जीतने के लिए 200 रन बनाने थे। जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श तीसरे ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को स्पिनर कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर को आउट कर तोड़ा। वॉर्नर ने 52 गेंद पर 41 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 110 रन के स्कोर पर गिरा। रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। स्मिथ ने 71 गेंद में 46 रन बनाए। जडेजा ने स्मिथ के बाद मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका दिया। लाबुशेन ने 41 गेंद में 27 रन बनाए, वहीं कैरी खाता भी नहीं खोल सके।
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट ग्लेन मैक्सवले के रूप में गिरा। मैक्सवले ने 15 रन बनाए। सातवें विकेट के रूप में कैमरन ग्रीन पवेलियन लौटे। ग्रीन ने 20 गेंद में आठ रन बनाए। 165 रन पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा। जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। कमिंस ने 24 गेंद में 15 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट एडम जम्पा के रूप में गिरा। जम्पा ने 6 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट 199 रन पर गिरा। मिचेल स्टार्क 28 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार रही -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।