भारत आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पंहुचा, फाइनल के लिए बदले समीकरण

Update: 2021-02-16 12:49 GMT

नईदिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 317 रनों की बड़ी जीत हासिल कर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में 69.7 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश के लिए ये सीरीज 2-1 या 3-1 से जीतना जरुरी है।  सीरीज ड्रॉ होने अथवा इंग्लैंड के एक और मैच जितने पर भारत इस चैम्पियनशिप से बाहर हो जायेगा।  

वहीँ इंग्लिश टीम ये मैच हारकर आईसीसी की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।  इंग्लैंड की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के खिलाफ श्रृंखला के शेष दोनों मैच जीतने होंगे। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है जबकि ऑस्ट्रेलिया भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला के निष्कर्ष पर टिका है। यदि मौजूदा सीरीज ड्रॉ हो जाती है या इंग्लैंड 2-1 से जीत जाता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगा। वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से श्रृंखला जीतने के बाद छठे स्थान पर आ गई है, जबकि बांग्लादेश ने अभी तक खाता नहीं खोला है।

Tags:    

Similar News