भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 305 रनों का लक्ष्य, दूसरी पारी में 174 रनों पर ढेर
सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट का चौथे दिन का खेल जारी है। भारत ने दूसरी पारी में 50.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 174 रन बनाए है। मैच में भारत ने 304 रनों की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम ने आज 16/1 से आगे खल की शुरुआत की। मैच के शुरुआत में शार्दुल ठाकुर 10 रन बनाकर कगिसो रबादा की गेंद पर मुल्डर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। वे 74 गेंदों में 23 रन बनाक पवेलियन लौटे। एनगिडी की गेंद पर डीन एल्गर ने कैच लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान कोहली बड़ा स्कोर बनाए में नाकामयाब रहे। विराट 18 रन बनाकर आउट हो गए।