INDvsSL : श्रीलंका ने आखिरी वनडे 3 विकेट से जीता, भारत ने 2- 1 से सीरीज जीती

5 खिलाड़ी कर रहे डेब्यू

Update: 2021-07-23 10:40 GMT

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरा और अंतिम वनडे खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। खबर लिखें जाने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 16 ओवर में 110 रन बना लिए है।  फिलहाल संजू सैमसन और मनीष पांडे क्रीज पर बने हुए है।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम  को शुरुआत में ही बड़ा झटका लग गया। कप्तान शिखर धवन 11 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें दुष्मंथा चमीरा ने कैच आउट करवा दिया।इसके बाद 49 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें शनाका ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।  

भारतीय टीम ने इस मैच में 6 बड़े बदलाव किए है। भारत की ओर से 5 खिलाडियों संजू सैमसन, नीतिश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम व राहुल चाहर ने आज अंतरराष्ट्रीय वनडे में डेब्यू किया है। इसके आलावा भुवनेश्वर कुमार की जगह नवदीप सैनी को जगह मिली है। वहीँ पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया है। बता दें की शिखर धवन के नेतृत्व वाली वनडे टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत के पास ये मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने का मौका है।  वहीँ श्रीलंका आख़िरी मैच में जीत दर्ज कर इससे बचने का प्रयास करेगी।  

Tags:    

Similar News