INDWvsAUSW : भारतीय टीम ने पहले दिन बनाए 132 रन, स्मृति मंधाना ने लगाया अर्धशतक

Update: 2021-09-30 13:02 GMT

क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी एकमात्र पिंक गेंद टेस्ट के पहले दिन का अधिकतर खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण पहले दिन केवल 44.1 ओवरों का ही खेल हो सका। पहले दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 1 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और वह 80 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं उनके साथ पूनम राउत 16 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुईं हैं।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम को मंधाना और शैफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को सोफी मोलिनेक्स ने शैफाली (31) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद मंधाना और राउत ने संभलकर खेलते हुए भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।

Tags:    

Similar News