नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो गए हैं। इस मौके पर खेल जगत के दिग्गज समेत फिल्मी सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में सचिन को बधाई दी है। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ''हैप्पी बर्थडे बॉसमैन, आपने खेल में जो विरासत छोड़ी है, वह अमर रहेगी। भगवान आप पर हमेशा आशिर्वाद बनाए रखे चैम्पियन।'' वहीं, सचिन ने कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी के समय में अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। ऐसे समय में सचिन ने लोगों से घर में ही परिवार के साथ सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
शास्त्री के अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सचिन को बधाई दी। कोहली ने ट्वीट किया, ''उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसके खेल के प्रति जुनून ने कई लोगों को प्रेरित किया है। प्रार्थना करता हूं कि आपका साल शानदार रहे पाजी।''
सहवाग ने सचिन की 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप वाली दो फोटो शेयर की। 2007 में भारतीय टीम नॉकआउट तक नहीं पहुंच पाई थी। तब सचिन साथी खिलाड़ियों के साथ उदास बैठे थे, जबकि 2011 खिताब जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया। सहवाग ने ट्वीट किया, ''ये सच है कि जब यह महान बल्लेबाज बैटिंग करता था, तब भारत में समय रुक जाता था। पाजी के करियर की दो सबसे बड़ी सीख इन दो तस्वीरों में है। मुश्किल समय में यह याद रखना जरूरी है कि कठिन वक्त के बाद जीत जरूर मिलती है।''