Asia Cup : श्रीलंका की बांग्लादेश पर बड़ी जीत, पांच विकेट से हराया
समरविक्रमा-असलंका की मैच विनिंग पारी
नईदिल्ली। एशिया कप के दूसरे मैच में गुरुवार (31 अगस्त) को श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ग्रुप-बी में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका ने 39 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तंजीद हसन जीरो पर आउट हुए। उन्हें महीश तीक्षणा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।ऑफ स्पिनर महीश थीक्षणा ने नई गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया और दूसरी ही गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर तानजिद हसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। थीक्षणा ने फुल लेंथ की बॉल लेग स्टंप लाइन पर डाली। हसन बैकफुट पर खेलने गए, लेकिन बल्ला अड़ाने से चूक गए।गेंद उनके पैड से टकरा गई।
बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 51 वनडे मैच खेले गए हैं। श्रीलंका ने 40 मैचों में जीत दर्ज की जबकि बांग्लादेश की टीम 9 बार जीतने में सफल हुई। दो मैचों का नतीजा नहीं निकला।दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच मई 2021 में खेला गया था जब श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी। श्रीलंका ने सीरीज का आखिरी मैच 97 रन के अंतराल से जीता था। बांग्लादेश को 9 में से दो जीत इसी दौरे पर मिली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 - मोहम्मद नईम, तानजिद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तोहिद ह्दय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, मेहेदी हसन, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान।
श्रीलंका की प्लेइंग 11 - पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनीथ वेलागे, महीश थीक्षणा, कसुन रजित और मथिश पथिराणा।