भारत-अफगानिस्तान के बीच कल से शुरू होगी टी20 सीरीज, जानिए कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

Update: 2024-01-10 10:43 GMT

नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम कल से स्वदेशी धरती पर खेलती दिखेगी।  टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ शुरुआत करेगी।  भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी 20 मैच खेले जाएंगे।  इस सीरीज का पहला मैच कल यानी गुरुवार, 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा।  दूसरा और तीसरा मैच इंदौर और बेंगलुरु में 14 और 17 जनवरी खेला जाएगा। 

लंबे समय बाद अफगानिस्तान सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है। रोहित पारी कि शुरुआत करेंगे, वहीं  विराट कोहली तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे।  

भारत ने 4 मैच जीते - 

टी-20 फॉर्मेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 5 मैच खेले गए है। जिसमें से 4 भारत ने जीते, एक बेनतीजा रहा है।  

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

Tags:    

Similar News