IND vs SA 3rd T20: भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हराया, तिलक ने जड़ा शतक

इस मैच को भारत ने जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

Update: 2024-11-13 14:59 GMT

IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के मैदान में खेला गया। जहां एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अभी तक तीनों ही मुकाबलों में अफ्रीकाई कप्तान एडेन मार्करम टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला कियाा। भारत ने इस मुकाबले को 11 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ६ विकेट खोकर २१९ रन बनाए थे। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका मात्र 209 रन ही बना सकी।

अभिषेक की अर्धशतकीय पारी

भारत को एक बार फिर पहला झटका जल्दी लगा। संजू सैमसन ने पहले मैच में शतक जड़ा था लेकिन उसके बाद दोनों मैचों में शून्य पर आउट हुए। कप्तान सूर्य कुमार यादव भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। डेब्युटंट रमनदीप सिंह ने 6 गेंद में 15 रन की पारी खेली। अपनी पहली ही गेंद में छक्का लगाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए आंदिले सिमलाने और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके, जबकि मार्को येनसेन को एक विकेट मिला।

तिलक वर्मा ने जड़ा शतक

तिलक वर्मा ने अपना पहला अंतराष्ट्रीय शतक जड़ा। उन्होंने 56 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

ऐसी रही साउथ अफ्रीका की पारी

साउथ अफ्रीका की ओर से यानसेन ने महज 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को जीतने की पूरी कोशिश की। क्लासेन ने 22 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप ने तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती को दो और हार्दिक पांड्या तथा अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। 

Tags:    

Similar News