पेरिस। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से कड़े मुकाबले के बाद फ्रेंच ओपन 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में जोकोविच ने सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2 और 6-4 से मात दी। यह जोकोविच का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का यह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था।नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपने 2021 के फाइनल मुकाबले में स्टेफानोस सितसिपास को पांच सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में मात दी। यह मुकाबला कुल चार घंटे 11 मिनट तक चला। पहला सेट एक घंटा 12 मिनट तक चला, जिसे सितसिपास ने 7-6 (8-6) से जीता। मुकाबले का दूसरा सेट भी सितसिपास के नाम रहा।
इसके बाद जोकोविच ने तीसरे सेट में वापसी की और 6-3 से उसे अपने नाम किया। इसके बाद चौथा सेट भी आसानी से 6-2 से जीता गए। इसके बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया। लेकिन जोकोविच ने मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाए रखी और उसे अपने नाम कर लिया।वे ओपन एरा में चारों ग्रैंड स्लैम को दो बार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर और रॉय इमर्सन के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने सभी ग्रैंड स्लैम खिताब दो या उससे ज्यादा बार जीते हैं।
जीत के बाद जोकोविच ने कहा कि "मैंने बीचे 48 घंटे में लगभग 09 घंटे दो चैंपियंस के सामने खेला, यह शारीरिक तौर पर काफी चुनौती भरा था, पर मुझे मेरी काबिलियत पर भरोसा था और पता था कि मैं कर पाऊंगा।" अपनी इस जीत पर उन्होंने अपने कोच फिजियो का शुक्रिया अदा किया।उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय जोकोविच से ज्यादा खिताब रोजर फेडरर और राफेल नडाल के नाम है, दोनों ही 20-20 बार ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल में चैंपियन बने हैं।