NZ vs ENG: हैरी ब्रूक ने लगाया तूफानी शतक, अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से चकनाचूर किए कई बड़े रिकॉर्ड
New Zealand Vs England 1st Test Day 2: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ( Harry Brook ) ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ब्रूक ने 123 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह शतक उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक है। इस मौके पर उन्होंने मैदान पर मौजूद दर्शकों को खड़े होकर उन्हें सलाम करने पर मजबूर कर दिया।
ब्रूक उस समय मैदान पर आए जब इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में 3 विकेट पर 45 रन था। बता दें कि सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (0), जैकब बेथेल के साथ-साथ जो रूट (0) पवेलियन की ओर रवाना हो चुके थे। जिसके बाद हैरी ब्रूक ने मैदान पर कदम रखा और बेन डकेट के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी की। इसके बाद बेन डकेट भी आउट हो गए। डकेट 4 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। डकेट के आउट होने के बाद ब्रूक ने ऑली पोप के साथ मिलकर रन बनाना शुरू किया। इस साझेदारी के दौरान ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर में 2000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की।
सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए 2000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि महज 2300 गेंदों में हासिल की है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर इंग्लैंड के बेन डकेट हैं, जिन्होंने 2293 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।