ICC Player of the Month: आईसीसी ने बुमराह को दिया नया तोहफा, बुमराह अब इतिहास रचने के करीब, जानें कैसे?

Update: 2024-12-06 17:50 GMT

ICC Player of the Month

ICC Player of the Month: अब बुमराह के दमदार खेल को देखते हुए उन्हें ICC ने एक खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। आपको बता दें कि हाल ही में बुमराह को ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। पर्थ टेस्ट के दौरान बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे. जिसकी बदौलत भारत को 46 रनों की बढ़त मिली थी। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह की नजर अब ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने पर होगी.

इससे पहले बुमराह ने इसी साल जून में यह अवॉर्ड जीता था. भारतीय टीम ने जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. तब जसप्रीत बुमराह टीम की जीत के हीरो गेंदबाज रहे थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में काफी किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपने करियर में पहली बार ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता. अगर वह इस बार भी यह अवॉर्ड जीतते हैं तो उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा.

फिलहाल शुभमन गिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक साल में दो बार ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है। अब बुमराह के पास इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का शानदार मौका है। जसप्रीत बुमराह के अलावा ICC ने मार्को यानसन और हारिस राउफ को भी इस अवॉर्ड के लिए नामित किया है।

बता दें जसप्रीत बुमराह के अलावा आईसीसी ने और को भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है।

Tags:    

Similar News