मप्र में "खेलो इंडिया गेम्स" का उद्घाटन, 10 दिनों तक होंगी छह खेलों की प्रतियोगिताएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि - देश के दिल में देश के कोने-कोने से आए बेटे-बेटियों का अभिनंदन करता हूं।
इंदौर। इंदौर में खेलों का महा-कुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स का महत्वपूर्ण आयोजन आज शुरू हो गया। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में सोमवार की शाम इसका औपचारिक उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री निशीथ प्रामाणिक, मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा टीटी नगर स्टेडियम में मौजूद है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि देश के दिल में देश के कोने-कोने से आए बेटे-बेटियों का अभिनंदन करता हूं। खिलाड़ियों का भविष्य गढ़ने वाले और नए भारत का निर्माण करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अनुराग जी आपने कहा मध्यप्रदेश सबका ध्यान रखें, मैं विशास दिलाता हूं हम अतिथि देवो भव का पालन करते हैं, मेहमानों की सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कल ही भारत की बेटियां ने अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप जीता। मप्र की बेटी सौम्या तिवारी ने शानदार शॉट लगाया। सीएम बोले- खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में धन की कमी नहीं आएगी। सीएम ने कहा कि पिछले खेलो इंडिया गेम्स में एमपी के खिलाड़ियों ने 38 मेडल जीते थे। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मप्र के जो बच्चे पदक जीतकर आएंगे, उन्हें अगले खेलों की तैयारी के लिए 5 लाख का पुरुस्कार दिया जाएगा। खेलिए, जीतिए लेकिन अनावश्यक दबाव में न आइए।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के आठ शहरों में खेलों का आयोजन हो रहा है। इनमें सबसे अधिक गेम्स भोपाल में ही होंगे । भोपाल में नौ प्रकार के खेल खेले जाएंगे, जबकि इंदौर में छह, ग्वालियर में चार, जबलपुर में चार, उज्जैन और मंडला में दो-दो, बालाघाट और खरगोन में एक-एक खेल का आयोजन हो रहा है। इसमें एक खेल ट्रैक साइकलिंग दिल्ली में भी होने जा रही है, इसमें मध्य प्रदेश के 470 खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह यहां देखते ही बनता है। इससे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी और पंचकुला में आयोजित हो चुके हैं। पहली बार इस आयोजन की मेजबानी का मौका मध्य प्रदेश को मिला है।