भारत बना खो-खो का पहला वर्ल्ड चैंपियन: मेंस और विमेंस टीम ने नेपाल को हराकर जीता खिताब....
Kho Kho World Cup 2025 Final: खो-खो के पहले वर्ल्ड कप का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ, जहां भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय महिला टीम ने नेपाल को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इसके बाद, भारतीय पुरुष टीम ने भी ऐतिहासिक जीत हासिल की। फाइनल में नेपाल को हराकर भारत ने पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। दिलचस्प बात यह है कि टूर्नामेंट का पहला मैच भी भारत और नेपाल के बीच था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। फाइनल में भी वही परिणाम आया और भारत ने अपनी स्थिति मजबूत की।
🏆 खो-खो वर्ल्ड कप 2025
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) January 19, 2025
भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन! 🇮🇳💥
फाइनल मुकाबले में नेपाल🇳🇵को 78-40 से हराकर इतिहास रचते हुए पहला खो-खो वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।🏅🔥
जय हिंद! 🙌✨ #KhoKhoWorldCup #IndiaVsNepal #Finals #KhoKho #KhoKho2025 #TheWorldGoesKho #KKWC2025… pic.twitter.com/RJbnxXH7df
फाइनल में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल को 54-36 के अंतर से हराकर खिताब जीता। नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस करने का निर्णय लिया, लेकिन भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की। पहले टर्न में भारतीय टीम ने 26 पॉइंट हासिल किए। दूसरे टर्न में नेपाल ने 18 पॉइंट बनाए, लेकिन भारतीय टीम ने 8 पॉइंट की बढ़त बनाई। तीसरे टर्न में टीम इंडिया ने 54 पॉइंट का आंकड़ा पार किया और 26 पॉइंट की मजबूत बढ़त बनाई। अंतिम टर्न में नेपाल केवल 8 पॉइंट ही जुटा सका, जिससे भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की।
सम्पूर्ण टूर्नामेंट में अजेय भारतीय टीम
भारतीय पुरुष टीम ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से लेकर नॉकआउट तक शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप ए में नेपाल, पेरू, ब्राजील और भूटान को हराकर टीम ने अपनी ताकत साबित की। भारत ने नेपाल को 42-37, ब्राजील को 64-34, पेरू को 70-38 और भूटान को 71-34 से हराया। नॉकआउट मुकाबलों में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। क्वार्टरफाइनल में श्रीलंका को 100-40 और सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 60-18 से हराया, जिससे भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई और वर्ल्ड कप अपने नाम किया।