IND VS PAK Live Score: भारतीय गेंदबाजों ने पकड़ी लय, पाकिस्तान का सातवा विकेट गिरा , स्कोर - 200/7
Champions Trophy 2025, IND VS PAK लाइव : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस नहीं जीत सके, जिससे वनडे में यह उनका लगातार 12वां टॉस हारना रहा।
दोनों टीमों के प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
वनडे में भारत-पाकिस्तान के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 135 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान 73 मैचों में विजयी रहा है। इस लिहाज से वनडे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के मुकाबले बेहतर नजर आता है। हालांकि, हाल के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 6 वनडे मैचों में भारत ने दबदबा बनाया है। इनमें से 5 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के भिड़ंत के आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत केवल 2 मैचों में विजयी रहा है। खास तौर पर 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
दुबई में भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच दो वनडे मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। ये दोनों मुकाबले 2018 एशिया कप के दौरान हुए थे।
अगर दुबई में भारत के कुल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो टीम ने यहां 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है।
अब तक पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान के बाद 200 रन बना लिया है।
Jaha matter bade hote hai, waha @hardikpandya7 khade hote hai! 😎
Two big wickets in two overs & #TeamIndia are in the driver's seat! 🇮🇳💪#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports 18-1!
📺📱 Start Watching… pic.twitter.com/Neap2t4fWC— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
34वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को बड़ा जीवनदान मिला। अक्षर पटेल के ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑन पर कुलदीप यादव ने उनका कैच छोड़ दिया, जिससे भारत को एक अहम मौका गंवाना पड़ा।
Axar Patel breaks the 104-run stand! 🇮🇳👊
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 23, 2025
Pakistan skipper Mohammad Rizwan walks back after a valiant 46 (77) 🏏
The left-arm spinner cleans up the well-set batter 🎯🙌
🇵🇰 - 151/3 (33.2)#MohammadRizwan #PAKvIND #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/U7xsWK9wqS
रिज़वान और सऊद के बीच 101 रनो की साझेदारी पूरी हुई
सऊद शकील ने 63 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है।
Indian youngsters Abhishek Sharma and Tilak Varma spotted at the India vs Pakistan match in Dubai 🇮🇳🏟️🤩#PAKvIND #ODIs #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/sGLtjuF4N3— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 23, 2025