भारतीय महिला क्रिकेट टीम - द बेस्ट: भारतीय महिला क्रिकेट टीम - द बेस्ट: रेणुका-दीप्ती ने वेस्टइंडीज को किया सीरीज से 'आउट'

Update: 2024-12-27 14:08 GMT

Indian women's cricket team Dominance: वडोदरा में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा साफ नजर आया, जिन्होंने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को महज 162 रन पर समेट दिया। हेली मैथ्यूज की कप्तानी वाली टीम भारत के गेंदबाजी आक्रमण के आगे टिक नहीं पाई। इसके बाद, भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए इस लक्ष्य को केवल 28.2 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया।

दीप्ति शर्मा ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस जीत ने भारतीय टीम की मजबूती और आत्मविश्वास को एक बार फिर साबित कर दिया।

रेणुका और दीप्ति की धाक

वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनकी टीम के लिए बड़ा संकट बन गया। भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मैच की शुरुआत में ही रेणुका सिंह ठाकुर ने अपनी पहली ही गेंद पर वेस्टइंडीज को झटका दे दिया। उसके बाद तो भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को सांस लेने का भी मौका नहीं दिया। दीप्ति शर्मा और रेणुका ने मिलकर वेस्टइंडीज की पूरी पारी को तहस-नहस कर दिया। खास बात यह रही कि रेणुका ने पारी की पहली और आखिरी गेंद पर विकेट चटकाए, जिससे वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से पस्त हो गई।

महज 9 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट भी गिर गया, जिससे उनकी पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम इन शुरुआती झटकों से संभल ही नहीं पाई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा दबाव बनाया कि कैरिबियाई बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। रेणुका सिंह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, दीप्ति शर्मा ने और भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इन दोनों खिलाड़ियों की घातक गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की पारी को 162 रन पर ही समेट दिया।

हालांकि छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। 55 रन के अंदर ही भारत ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए, जिससे मुकाबले में रोमांच आ गया। लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने जिम्मेदारी संभाली। हरमनप्रीत ने 32 रनों की संयमित पारी खेली, जबकि जेमिमा ने 29 रन बनाकर साझेदारी को आगे बढ़ाया।

इसके बाद दीप्ति शर्मा ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्होंने 48 गेंदों पर 39 रन बनाकर भारतीय पारी को संभाला। वहीं, रिचा घोष ने अपने आक्रामक अंदाज में महज 11 गेंदों में ताबड़तोड़ 23 रन जड़कर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।भारतीय टीम ने यह लक्ष्य महज 28.2 ओवर में हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें "प्लेयर ऑफ द मैच" का खिताब मिला। 

हर मुकाबले में हावी रही भारतीय टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। पहले वनडे में भारत ने 211 रन से बड़ी जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में 115 रन से विरोधियों को हराया। तीसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से शिकस्त दी। सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा, खासतौर पर रेणुका सिंह ठाकुर। उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 10 विकेट झटके और अपनी घातक गेंदबाजी के लिए "प्लेयर ऑफ द सीरीज" का खिताब अपने नाम किया।

इससे पहले टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर एकतरफा दबदबा दिखाया। इस दौरे ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ताकत और संतुलन को साबित किया।

Tags:    

Similar News