Kapil Dev Birthday: 'कपिल नहीं तो टेस्ट नहीं'....ईडन गार्डन्स में गावस्कर के फैसले का हुआ था जोरदार विरोध, जानिए पूरी कहानी

6 जनवरी 1959 को जन्मे कपिल देव अब 66 साल के हो गए हैं। उन्होंने 1978 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था।;

Update: 2025-01-06 07:33 GMT

Kapil Dev Birthday

Kapil Dev Birthday: कपिल देव का नाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यह वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। एक ऐसा ऑलराउंडर जिसने अपनी शानदार खेल क्षमता से विश्व क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ी और महानता का दर्जा हासिल किया। कपिल देव वही कप्तान हैं, जिन्होंने यह साबित किया कि भारत भी वर्ल्ड चैंपियन बन सकता है। 6 जनवरी 2024 को कपिल देव अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट में उनकी अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बार सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज को उनके खिलाफ जाने पर फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा था।

गावस्कर का बड़ा फैसला: कपिल देव को किया टीम से ड्रॉप

साल 1984 की बात है, जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी। इस दौरान पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी, जिसमें भारतीय टीम की कमान सुनील गावस्कर के हाथों में थी। सीरीज का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीतकर बढ़त बना ली। लेकिन दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद कप्तान सुनील गावस्कर ने इसका कारण कपिल देव के लापरवाही भरे शॉट्स को बताया। नतीजतन, कोलकाता में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कपिल देव को टीम से बाहर कर दिया गया।

कपिल देव की गैरमौजूदगी से नाराज ईडन, फैंस बोले- 'हमें कपिल चाहिए!

1978 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कपिल देव ने लगातार 66 टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन कोलकाता टेस्ट वह पहला मौका था जब उन्हें टीम से बाहर किया गया। गावस्कर ने कपिल को ड्रॉप कर 23 साल के मोहम्मद अजहरूद्दीन को डेब्यू का मौका दिया। हालांकि, यह फैसला गावस्कर के लिए भारी साबित हुआ। ईडन गार्डन्स के दर्शकों ने जमकर विरोध किया और नारे लगाए, "कपिल नहीं तो टेस्ट नहीं।" दर्शकों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने गावस्कर से कहा, "हमें कपिल चाहिए, तुम वापस जाओ।"

कपिल देव की वापसी: तीसरे टेस्ट के बाद लगातार 65 मैचों तक टीम में बने रहे

कपिल देव की गैरमौजूदगी में कोलकाता में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि, अगले टेस्ट में कपिल देव की टीम में वापसी हुई, और इसके बाद उन्हें फिर कभी अपने पूरे टेस्ट करियर में टीम से बाहर नहीं किया गया। वापसी के बाद कपिल ने लगातार 65 टेस्ट मैच खेले और अपनी जगह को मजबूत बनाए रखा।

उस विवादित टेस्ट के बाद, सुनील गावस्कर ने एक कसम खाई कि वह फिर कभी कोलकाता में क्रिकेट नहीं खेलेंगे। दर्शकों के गुस्से और व्यवहार को देखते हुए उन्होंने यह संकल्प लिया, और उन्होंने अपनी बात को सच भी किया। कपिल देव के साथ राजनीति करने के आरोपों के बावजूद, गावस्कर ने कोलकाता में आगे कभी नहीं खेला।

कपिल देव का करिश्मा: 131 टेस्ट में 434 विकेट

कपिल देव ने अपने 16 साल के टेस्ट करियर में 131 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4623 ओवर डालकर कुल 434 विकेट झटके। यदि हम उस समय के अन्य सभी भारतीय गेंदबाजों की तुलना करें, तो वे मिलकर भी 422 विकेट ही हासिल कर सके थे।

Tags:    

Similar News