Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट को लगा दोहरा झटका, दो दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ लिया संन्यास
Pakistan's Mohammad Amir Announced his Retirement: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। आमिर ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए 36 Test, 61 ODI साथ ही 62 टी20 मुकाबले खेले हैं। वहीं अपने पूरे करियर में आमिर ने 271 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं साथ ही सभी प्रारूपों में 1,179 रन बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनका असाधारण प्रदर्शन था, जहां उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन जैसे प्रमुख बल्लेबाजों को आउट करते हुए 3-16 के आंकड़े दर्ज किए थे।
इमाद वसीम के बाद आमिर ने भी लिया संन्यास
आमिर ने संन्यास की घोषणा ऑलराउंडर इमाद वसीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के ठीक एक दिन बाद की। दोनों क्रिकेटरों ने इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।
Announcement of my retirement from international cricket 🏏. pic.twitter.com/CsPfOTGY6O
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) December 14, 2024
मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "मैंने काफ़ी सोच-विचार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मुश्किल फ़ैसला लिया है। ऐसे फ़ैसले कभी आसान नहीं होते, लेकिन अहम होते हैं। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट की बागडोर अगली पीढ़ी को सौंपी जाए। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का गौरव रहा है।" उन्होंने आगे लिखा, "मैं पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे ज़्यादा अपने प्रशंसकों को उनके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ।"