RCB vs GG Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ WPL का किया आगाज़, गुजरात को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त....

Update: 2025-02-14 17:49 GMT

RCB vs GG Match Report : महिला प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवरों में 201 रन का लक्ष्य रखा। बेंगलुरु ने इसका पीछा करते हुए 9 गेंदों के अंदर 6 विकेट से जीत हासिल की। आरसीबी की ओर से एलिस पेरी ने 57 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 64 रन की शानदार पारी खेली जिससे टीम को यह महत्वपूर्ण जीत मिली।

वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मंधाना का मानना था कि मैच के दौरान ड्यू का प्रभाव बड़ा हो सकता है, और यह सच साबित हुआ। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन दूसरी पारी में ड्यू की वजह से गेंदबाजी करना RCB के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया। हालांकि RCB ने शुरू में स्मृति मंधाना (9 रन) और डेनियल वायट (4 रन) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन एलिस पेरी और ऋचा घोष ने स्थितियों का सही तरीके से इस्तेमाल किया और टीम को शानदार जीत दिलाई।

सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीम बनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में नया रिकॉर्ड कायम किया है, जब उन्होंने 200 से अधिक रनों का स्कोर सफलतापूर्वक चेज किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था, जिन्होंने 2024 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 191 रन का लक्ष्य हासिल किया था। हैरानी की बात यह है कि WPL इतिहास के चार सबसे बड़े चेज गुजरात टीम के खिलाफ ही हुए हैं, जो उनके लिए शर्मिदगी का कारण बन चुका है।

Tags:    

Similar News