AUS vs IND: Stupid, Stupid, Stupid...लाइव कमेंट्री में क्यों भड़के गावस्कर, इस खिलाड़ी की हरकत से नाराज, वीडियो वायरल
Gavaskar Get Angry in live commentary: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खराब शॉट चयन पर नाराज़गी जाहिर की। पंत पहली पारी में महज 28 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर नाथन लियोन को कैच थमा बैठे। उनकी इस गैर-जिम्मेदाराना बल्लेबाजी पर कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और उन्हें "बेवकूफ" कहकर आलोचना की।
मुश्किल हालात में ऋषभ पंत का खराब शॉट चयन
जब ऋषभ पंत आउट हुए, तब भारतीय टीम मुश्किल हालात का सामना कर रही थी। पंत ने बोलैंड की फूल-लेंथ गेंद पर स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया, जो सही तरीके से बल्ले पर नहीं आया और थर्ड मैन पर खड़े फील्डर ने उनका आसान कैच लपक लिया। उनके इस शॉट चयन पर न केवल प्रशंसकों बल्कि क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी सवाल उठाए। सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान पंत के इस गैर-जिम्मेदाराना खेल पर कड़ी आलोचना करते हुए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि पंत शुरुआत से ही असहज नजर आ रहे थे और पहले भी दो बार आउट होने से बचे थे।
"Stupid, stupid, stupid!" 😡
— ABC SPORT (@abcsport) December 28, 2024
🏏 Safe to say Sunny wasn't happy with Rishabh Pant after that shot.
Read more: https://t.co/bEUlbXRNpm
💻📝 Live blog: https://t.co/YOMQ9DL7gm
🟢 Listen live: https://t.co/VP2GGbfgge #AUSvIND pic.twitter.com/Fe2hdpAtVl
यह बेवकूफाना शॉट', टीम को किया निराश'
जैसे ही ऋषभ पंत आउट हुए, सुनील गावस्कर ने गुस्से में अपनी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, "यह पूरी तरह से बेवकूफी भरा शॉट था। वहां पहले से ही दो फील्डर तैनात थे, इसके बावजूद ऐसा शॉट खेलना समझ से परे है। आपने पिछला शॉट मिस किया था और देखें, अब कहां कैच आउट हुए। यह तो अपनी विकेट तोहफे में देने जैसा है, खासकर तब, जब टीम कठिन हालात में थी। ऐसे समय में परिस्थितियों को समझना चाहिए था। यह कहना गलत होगा कि यह आपका स्वाभाविक खेल है। ऐसा खेल टीम को निराश करता है। पंत को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाने के बजाय , पंत को दूसरे ड्रेसिंग रूम की ओर जाना चाहिए।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत के शॉट को जोखिमभरा करार दिया। वहीं, सुनील गावस्कर के गुस्से ने कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले को हैरान कर दिया। पंत के आउट होने के तुरंत बाद रवींद्र जडेजा भी अपना विकेट गंवा बैठे, जिससे भारतीय पारी दबाव में आ गई। हालांकि, इसके बाद नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आठवें विकेट के लिए 127 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी को नाथन लियोन ने वाशिंगटन को आउट कर तोड़ा।