SL vs AUS: इस खिलाड़ी ने कप्तान बनते ही मचाई तबाही! श्रीलंका में जड़ा लगातार दूसरा टेस्ट शतक, भारतीय दिग्गज के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा
Steve Smith scored 36th test hundred: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी शानदार शतक जड़ दिया है। कप्तानी संभालते ही उनका बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। यह उनका लगातार दूसरा शतक है। स्मिथ ने 191 गेंदों में अपना 36वां टेस्ट शतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। शायद यही कारण है कि उन्होंने अपना जश्न भी बेहद साधारण रखा। इस शतक के साथ ही स्मिथ अब सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
स्टीव स्मिथ ने अपना 36वां टेस्ट शतक जड़ते ही भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है। द्रविड़ ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 36 शतक लगाए थे। मौजूदा क्रिकेटरों में इंग्लैंड के जो रूट भी 36 टेस्ट शतक के साथ इसी सूची में शामिल हैं। अब स्मिथ ने रूट की बराबरी भी कर ली है। दिलचस्प बात यह है कि स्मिथ ने यह उपलब्धि सिर्फ 116 टेस्ट मैचों में हासिल की है जबकि जो रूट 152 टेस्ट खेल चुके हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैचों में इस आंकड़े को छुआ था।
4th test 100 for Steven Smith in his last 5 test matches, just bradmanistic Smith is back baby❤️❤️
— Rajiv (@Rajiv1841) February 7, 2025
GOAT of test has scored his 36th 100 and equaled Joe Root's record of most 100 in test among active batters.
If Smith can peak again then why not Virat??pic.twitter.com/EYqq8m5IkW
कप्तान के रूप में भी चमके स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने अपने 36 टेस्ट शतकों में से 17 शतक बतौर कप्तान लगाए हैं। एशिया में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है जहां उन्होंने अब तक सात टेस्ट शतक जड़ दिए हैं। यह साबित करता है कि स्मिथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने का भरपूर आनंद लेते हैं।
रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए एशिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है। पोंटिंग ने 28 टेस्ट मैचों में 42 की औसत से 1889 रन बनाए थे जबकि स्मिथ अब 1950 से अधिक रन बना चुके हैं।
शतकों के मामले में भी पोंटिंग से आगे
रिकी पोंटिंग ने एशिया में पांच टेस्ट शतक लगाए थे लेकिन स्मिथ पहले ही इस मामले में उनसे आगे थे। अब सात शतक लगाकर उन्होंने पोंटिंग से दो शतक ज्यादा बना लिए हैं जिससे वह एशिया में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।