PAK vs NZ: इस खिलाड़ी ने अकेले हराया पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर-रिजवान और शाहीन का खराब प्रदर्शन

Update: 2025-02-08 17:56 GMT

PAK vs NZ Highlights

PAK vs NZ Highlights: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुए नवीनीकरण के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम जीत के साथ आगाज करने की उम्मीद कर रही थी लेकिन उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। ट्राई-नेशन सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से मात देकर जोरदार शुरुआत की।

इस मैच में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स पूरी तरह से पाकिस्तान पर हावी रहे। उन्होंने शानदार शतक जड़ा, फिर बाबर आज़म का अविश्वसनीय कैच पकड़ा और पाकिस्तान के सबसे अहम बल्लेबाज को भी पवेलियन भेज दिया। फिलिप्स के हरफनमौला प्रदर्शन के आगे पूरी पाकिस्तानी टीम बेबस नजर आई जिससे मेजबानों के लिए यह मुकाबला एक बड़ी निराशा साबित हुआ।

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी रहे नाकाम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के तहत आयोजित इस ट्राई-नेशन सीरीज का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के लिए चिंता लेकर आया। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन धीरे-धीरे खेल उसके हाथ से फिसलता गया और वापसी का कोई मौका नहीं मिला।

खुद कप्तान रिजवान इस हार को रोकने में नाकाम रहे जबकि बाबर आज़म, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे बड़े नाम भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान की हार की पटकथा लिख दी जिसमें उनका शतक, बेहतरीन कैच और अहम विकेट शामिल रहा।

ग्लेन फिलिप्स का तूफानी शतक

पहले गेंदबाजी कर रही पाकिस्तान टीम को शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले ही ओवर में विकेट झटक लिया। 39 रन तक न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे लेकिन इसके बाद कीवी टीम ने जबरदस्त वापसी की।

केन विलियमसन (58) और डैरिल मिचेल (81) की 95 रनों की साझेदारी ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। हालांकि मिचेल शतक से चूक गए लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया। उन्होंने सिर्फ 72 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोकते हुए नाबाद 106 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे।

फिलिप्स ने खासतौर पर शाहीन अफरीदी के आखिरी दो ओवरों में 31 रन ठोककर न्यूजीलैंड को 330 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए लेकिन 88 रन भी लुटा बैठे। वही स्पिनर अबरार अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर 2 विकेट झटके।

Tags:    

Similar News