U-19 Asia Cup: IPL करोड़पति वैभव का बल्ला फिर चुप, दूसरे मैच में भी संघर्ष, जापान के सामने हुआ फेल
Vaibhav's Bat silent Again : अंडर-19 एशिया कप में आज भारत का मुकाबला जापान से था। इस टूर्नामेंट के दौरान लोगों का ध्यान भारतीय टीम से ज़्यादा 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर रहता है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ़ फ्लॉप होने के बाद वैभव जापान के खिलाफ़ दूसरे मैच में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए। वे 23 रन बनाकर आउट हो गए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ़ वैभव ने नौ गेंदों पर सिर्फ़ एक रन बनाया था। लेकिन अपनी 23 रन की पारी के दौरान वैभव के बल्ले से कुछ अच्छे शॉट देखने को मिले थे ।
आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में वैभव (Vaibhav) करोड़पति बन गए थे। वे नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। वैभव को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ रुपए में लिया।
भारत ने शारजाह के मैदान पर जापान के खिलाफ मैच खेला। भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए वैभव ने कुछ बेहतरीन ड्राइव और पुल शॉट खेले। उन्होंने आयुष म्हात्रे के साथ पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की।