Vijay Hazare Trophy: 3 साल से टीम इंडिया से बाहर, IPL में बिका नहीं, फिर भी शतक की Hat-Trick से सबको किया हैरान
Mayank Agarwal Surprised Everyone with Hat-trick of century : विजय हजारे ट्रॉफी में एक भारतीय खिलाड़ी का बल्ला बखूबी चल रहा है, और यह खिलाड़ी अब अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रहा है। पिछले तीन सालों से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे इस स्टार क्रिकेटर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी किसी ने नजरअंदाज कर दिया था। लेकिन इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी शानदार बैटिंग से सबको चौंका दिया है। तीन मैचों में तीन लगातार शतक जड़कर इसने अपनी कड़ी मेहनत और ताकत का प्रमाण दिया है, और अब सभी की नजरें इस खिलाड़ी पर हैं।
शतकों की हैट्रिक
विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल का बल्ला जैसे आग उगल रहा है! टूर्नामेंट के ग्रुप सी के राउंड फाइव मुकाबले में मयंक ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। 104 गेंदों पर 124 रन बनाते हुए मयंक ने 15 चौके और 2 छक्के लगाए, और उनका स्ट्राइक रेट रहा 111 का, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है। इस पारी में मयंक ने शुरुआत में समझदारी से रन बनाए और फिर जैसे ही लय पकड़ी, तेज़ी से रन बनाने लगे। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत कर्नाटक ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 320 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो किसी भी टीम के लिए आसान लक्ष्य नहीं होगा।
खास बात यह है कि विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल ने लगातार तीसरे शतक के साथ सबको चौंका दिया है! इससे पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 45 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाकर तूफानी पारी खेली थी। फिर पंजाब के खिलाफ 127 गेंदों पर 139 रन बनाकर अपनी क्लास दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा, टूर्नामेंट के पहले मैच में भी उन्होंने 47 रनों की अहम पारी खेली थी। मयंक अग्रवाल इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं, और उनकी इन शानदार पारियों से अब सबकी नजरें उन पर टिक गई हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक
मयंक अग्रवाल, जो पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक बार फिर अनसोल्ड रहे। सनराइजर्स ने उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका दिया था, जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। इस बार मयंक ने 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइज के साथ अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये रही कि कोई भी टीम उन पर दांव लगाने को तैयार नहीं हुई।