Virat Kohli Catch: विराट कोहली का कैच बना विवाद का कारण, थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल
Virat Kohli Catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में विराट कोहली का कैच चर्चा का केंद्र बन गया है। दरअसल, स्टीव स्मिथ ने स्लिप में कोहली का कैच लपका था, लेकिन टीवी रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट करार दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ को सिर हिलाते हुए देखा गया, क्योंकि उन्हें पूरा यकीन था कि कैच सही था। अब क्रिकेट जगत यह सवाल उठा रहा है कि क्या कोहली आउट थे या नॉट-आउट? आइए जानते हैं इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई।
यह घटना उस समय हुई जब स्कॉट बोलैंड ने ऑफ-स्टंप की लाइन में एक शॉर्ट गेंद डाली, जो काफी उछली। इस उछाल के कारण गेंद विराट कोहली को चकमा देती हुई स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। स्मिथ ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाते हुए दाएं हाथ से कैच पकड़ा, लेकिन बैलेंस बिगड़ने के कारण गेंद हवा में उछल गई। ग्राउंड अंपायर कैच से संतुष्ट नहीं थे, इस कारण उन्होंने टीवी रिव्यू का अनुरोध किया। रिप्ले में यह देखा गया कि गेंद का कुछ हिस्सा ग्राउंड से टच हो रहा था, जिससे थर्ड अंपायर ने कोहली को नॉट-आउट करार दिया।
"100%. No denying it whatsoever."
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025
Steve Smith weighs in on whether he got his hand underneath the ball in the biggest moment of the morning. #AUSvIND pic.twitter.com/bqIy8iGIRm
क्या कोहली थे आउट? क्रिकेट जगत में उठा सवाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि विराट कोहली को आउट करार दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से कोहली को आउट होना चाहिए था। स्मिथ की उंगली गेंद के नीचे थी, और आप देख सकते हैं कि वही उंगली गेंद को ऊपर उछालने में काम आई थी। यह एक शानदार प्रयास था।"
सिडनी टेस्ट के दौरान एक कमेंटेटर ने यह राय दी कि कोहली को नॉट-आउट देना सही फैसला था। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ति जताई और कहा कि उनके मुताबिक कोहली आउट थे।