Vinesh Phogat के समर्थन में उमड़ा पूरा बॉलीवुड, लोगों ने लिखा- ‘हम सोच भी नहीं सकते आपको कैसा लग रहा’
Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक में भारत की बेटी विनेश फोगाट ने कमाल कर दिया। वो पहली ऐसी भारतीय महिला है जिन्होंने रेसलर फाइनल में अपनी जगह बनाई। पूरे देश को उनपर नाज है। लेकिन अब उन्हें ओवरवेट की वजह से बाहर कर दिया गया है।;
Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक्स में महिला कुश्ती प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम की कैटिगिरी से भारत की विनेश फोगाट को 'डिसक्वालीफाई' कर दिया गया है। उनके ओलंपिक्स से बाहर होने की वजह है उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा होना। यह सुनाने में थोड़ा शॉकिंग लग सकता है लेकिन फाइनल से पहले उन्हें ओवर वेट की वजह से बाहर कर दिया गया है। डिस्क्वालीफाई होने के बाद से विनेश फोगाट की तबियत अचानक ख़राब हो गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे देश में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है जहाँ कल तक देश में खुशियां मनाई जा रही थी वहीँ इस समय पूरा देश एकदम दुःखी हो गया है।
अभी तक की मीडिया रिपॉर्ट से पता चला है कि कल रात से ही विनेश फोगाट अपना वजन कम कर रहीं थी। वो पूरी रात सोई नहीं थी और पानी भी बहुत कम पिया था। जिसकी वजह से सुबह 'डिसक्वालीफाई' होने के बाद डिहाइड्रेशन की वजह से उनकी तबियत ख़राब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। विनेश फोगाट के फाइनल से बाहर होने के बाद पूरा बॉलीवुड उनके समर्थन में आ गया है। कुछ लोगों ने तो ऐसे अचानक से फाइनल से बाहर होने के पीछे साजिस भी बता दी है। आइये जानते है बॉलीवुड समर्थकों ने क्या कुछ कहा।
सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट कर जताया समर्थन
विनेश फोगाट के फाइनल से बाहर होने पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपना समर्थन दिखाया है। उन्होंने लिखा, 'यकीन नहीं होता, मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप कैसा महसूस कर रही होंगी। समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं, बस यही कहूंगी कि आप चैम्पियन थीं, हो और हमेशा रहेंगी।'
फरहान अख्तर ने कहा हमें गर्व है
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने विनेश फोगाट के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा 'डियर विनेश फोगाट, कोई सिर्फ कल्पना कर सकता है कि आप इस वक्त कितने हताश होंगी। आपको लेकर दिल टूट गया है कि ये सब इस तरह से कैसे हुआ लेकिन प्लीज ये जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपकी सभी कोशिशों पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी, आप हिम्मत बनाए रखें।'
कुछ ने फाइनल से इस तरह बाहर होने पर जताये शक
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस पूरी घटना को साजिश बताया है उन्होंने पोस्ट करके लिखा,'कितनों को इस 100 ग्राम बढ़े वजन की थ्योरी पर यकीन है?' वहीँ एल्विश यादव ने भी एक्स पर लिखा,’ जो पहले एक विश्व चैंपियन को हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुकी हैं,उन्हें महज 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह भेदभाव प्रतियोगिता की ईमानदारी और एथलीटों के मूल्यांकन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे मानदंडों पर गंभीर सवाल उठाती है।'