Women's Asia Cup 2024: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर जीता एशिया कप
IND vs BAN U19 Women's Asia Cup Final 2024: ओपनर जी त्रिशा ने शानदार अर्धशतक बनाया, जिसके बाद आयुषी शुक्ला, सोनम यादव और पारुनिका सिसोदिया की बाएं हाथ की तिकड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को चकमा दिया, जिससे भारत ने रविवार को यहां महिला अंडर-19 टी-20 एशिया कप के पहले मैच में 41 रन से जीत दर्ज की। पिच पर त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन (5x4, 2x6) की मदद से भारत को सात विकेट पर 117 रन बनाने में मदद की, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने बांग्लादेशी लाइन-अप को ध्वस्त करते हुए उन्हें 18.3 ओवर में 76 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय पारी में सबसे बड़ी साझेदारी त्रिशा और कप्तान निक्की प्रसाद के बीच चौथे विकेट के लिए 41 रन की हुई
भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज फरजाना इस्मिन के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा, जिन्होंने चार विकेट लिए। इसके बावजूद, भारत को कम स्कोर पर रोका गया और सातवें ओवर में दो विकेट पर 44 रन बनाने के बाद बांग्लादेश जीत की ओर अग्रसर दिख रहा था। हालांकि, आयुषी (3/17), सोनम (2/13) और परुनिका (2/12) ने उस समय से कमान संभाली और बांग्लादेश ने मात्र 32 रन पर अपने शेष आठ विकेट खो दिए।
दोनों टीमों के प्लेइंग-11
भारतीय टीम : कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी तृषा, सानिका चालके, ईश्वरी अवसरे, निकी प्रसाद (कप्तान), मिथिला विनोद, वीजे जोशिथा, आयुषी शुक्ला, शबनम शकील, परुणिका सिसौदिया, सोनम यादव।
बांग्लादेश टीम : फहोमिदा चोया, सुमैया अख्थेर, मोसम्मात ईवा, जुएरिया फिरदौस (विकेटकीपर), सादिया अख्तर जन्नतुल मौआ,सुमैया अक्तेर (कप्तान), हबीबा इस्लाम, निशिता अक्तेर निशी, अनीसा, अक्तेर सोबा।