World Boxing Cup: भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा, मनीष, हितेश और अविनाश ने सेमीफाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री...

World Boxing Cup
World Boxing Cup: भारत के मुक्केबाजों का ब्राजील में चल रहे विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी है। मनीष राठौड़, हितेश और अविनाश जामवाल ने अपने-अपने वजन वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जामवाल ने 65 किग्रा वर्ग में जर्मनी के डेनिस ब्रिल को सर्वसम्मत फैसले से हराया। वहीं हितेश ने 70 किग्रा वर्ग में इटली के गैब्रिएल गुइडी रोनतानी को मात दी। भारतीय बॉक्सर्स का यह दबदबा टूर्नामेंट में उनकी मजबूत दावेदारी को दर्शाता है।
मनीष राठौड़, हितेश और अविनाश जामवाल की दमदार जीत
भारतीय मुक्केबाज मनीष राठौड़ ने 55 किग्रा वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के पेरिस ओलंपियन यूसुफ चोटिया को कड़े मुकाबले में मात दी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां दोनों मुक्केबाजों ने पूरी ताकत झोंक दी। आखिरकार, तीन जजों ने मनीष के पक्ष में निर्णय सुनाया, जबकि दो जजों ने दोनों को बराबरी का दर्जा दिया। अब सेमीफाइनल में मनीष का सामना कजाखस्तान के नूरसुल्तान अल्तिनबेक से होगा। दूसरी ओर, हितेश माकन तराओरे के खिलाफ रिंग में उतरेंगे, जबकि जामवाल की टक्कर इटली के जियानलुइगी मलांगा से होगी।
Three Indian boxers reached the semi-finals of World Boxing Cup Brazil on Wednesday.
— Deepanshu Jain (@Sportsfan_77777) April 3, 2025
Manish Rathore (55 Kg), Abhinash Jamwal (65 Kg), and Hitesh (70 Kg) won their respective quarterfinal bouts and confirmed a medal for India.#TimeForWorldBoxing #Boxing #Worldboxingcupbrazil pic.twitter.com/UIR9NCn2jo
भारतीय मुक्केबाजों का यह शानदार प्रदर्शन न सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है, बल्कि विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में उनकी मजबूत दावेदारी को भी दर्शाता है। सेमीफाइनल में मनीष, हितेश और जामवाल के सामने कड़ी चुनौती होगी, लेकिन उनके आत्मविश्वास और प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि वे फाइनल में पहुंचकर देश का नाम रोशन करेंगे। सभी की नजरें अब इन भारतीय बॉक्सर्स पर टिकी हैं जो अपने हुनर और जज्बे के दम पर नई ऊंचाइयों को छूने की ओर बढ़ रहे हैं।