ZIM vs AFG Highlights: अफगानिस्तान की 1394 दिन बाद जीत, राशिद खान का रेकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन
ZIM vs AFG Highlights: अफगानिस्तान को आखिरकार वह अहम सफलता मिल ही गई, जिसका उसे पिछले चार साल से इंतजार था। अफगानिस्तान ने 1394 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल की, और वह भी जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में 72 रन से। इस मैच में अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 157 रन पर ऑल आउट हो गई। लेकिन लेग स्पिनर राशिद खान के शानदार प्रदर्शन ने अफगानिस्तान को जीत दिलाई। राशिद ने मैच में कुल 11 विकेट झटके, जिसमें पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट शामिल थे। उनके करिश्माई स्पिन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
278 रन के लक्ष्य में जिम्बाब्वे नाकाम
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 278 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान टीम 205 रन पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया, 27.3 ओवर फेंकते हुए 66 रन देकर 7 विकेट झटके। इसके अलावा, जिया-उर-रहमान ने भी 2 विकेट निकाले, और जिम्बाब्वे का आखिरी विकेट रन आउट के रूप में गिरा।
रहमत शाह और इस्मत आलम के शतक से अफगानिस्तान ने बनाई मजबूत वापसी
इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच राशिद खान रहे, लेकिन अफगानिस्तान की जीत की नींव दूसरी पारी में रहमत शाह और इस्मत आलम ने रखी। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाए, जिनकी बदौलत अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 363 रन बनाए। रहमत शाह ने 275 गेंदों में 139 रन बनाकर टीम को मजबूती दी, जबकि इस्मत आलम ने आठवें नंबर पर उतरकर 101 रन की पारी खेली। इन दोनों के बेहतरीन योगदान से अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे की पहली पारी में बढ़त को बेअसर किया और अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने 1-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया, और रहमत शाह को सीरीज में सबसे ज्यादा 392 रन बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला।