MP Encounter: तीस हजार के इनामी बदमाश का शॉर्ट एन्काउंटर, पांच पुलिस स्टेशनों को बनाया था निशाना

Update: 2024-11-18 04:40 GMT

तीस हजार के इनामी बदमाश का शार्ट एन्काउंटर

Chhattarpur Short Encounter : छतरपुर। तीस हजार रुपए के इनामी बदमाश का पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर कर दिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी के पैर में गोली लगी है। फिलहाल घायल अवस्था में आरोपी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह शॉर्ट एनकाउंटर छतरपुर के मातगुवां के पास एक वेयरहाउस के सामने हुआ। पुलिस को रात करीब 12 बजे बदमाश की सटीक लोकेशन मिली, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

बदमाश के पैर की हड्डी में फंसी गोली

छतरपुर के एसपी अगम जैन के मुताबिक, इस बदमाश रविंद्र सिंह पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था और वह पिछले 20 दिनों से फरार था। शॉर्ट एनकाउंटर से पहले रविंद्र सिंह ने पुलिस पर तीन राउंड फायर किए थे। इसके बाद आईजी सागर ने उसके ऊपर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

रविवार और सोमवार की रात को हुई मुठभेड़ के दौरान रविंद्र सिंह के पैर में गोली लगी, जो उसकी दाएं पैर की हड्डी में फंसी है। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इस शॉर्ट एनकाउंटर में ओरछा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव, धर्मेंद्र रोहित और दीपक यादव की अहम भूमिका रही।

चार राउंड फायर किये 

छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि, पुलिस की स्पेशल टीम ने मातगुवां के पास रविंद्र सिंह को घेर लिया था। रविंद्र ओरछा रोड थाना क्षेत्र के देरी गांव का रहने वाला है। उस पर पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को रात 12 बजे से 1 बजे के बीच सूचना मिली कि बदमाश मातगुवां के पास कहीं रुका हुआ है।

इसके बाद पुलिस ने उस पर चार राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली रविंद्र सिंह के पैर में लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर रवि सोनी ने बताया, पुलिस ने एक घायल मरीज को लाया था, जिसका पैर में गोली लगी है और इलाज चल रहा है। 



Tags:    

Similar News