छतरपुर: गुरुकुल में गुरुजी पर शोषण के आरोप, बच्चों की शिकायत पर जांच शुरू
छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर के आश्रम में बच्चों से गुरुजी द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। बच्चों ने बताया कि, गुरुजी कई महीनों से उनके साथ गलत हरकत कर रहे हैं। बच्चों की शिकायत पर रविवार को पुलिस आश्रम की जांच करने पहुंची थी।
मामला छतरपुर के गुरुकुल आश्रम का है जहां एक तरफ बच्चों ने गुरुजी पर गंभीर आरोप लगाए हैं वहीं दूसरी ओर गुरुजी ने सभी आरोपों से किनारा करते हुए कहा है कि मैं बहुत स्ट्रिक्ट हूं, बच्चों को गलती करने पर मुर्गा बनकर मारता हूं, इसलिए बच्चों ने मेरे खिलाफ शिकायत की है। भला मैं कैसे उनके साथ कोई गलत काम कर सकता हूं।
आरोपी गुरुजी का नाम टीकाराम शर्मा है। रविवार को बच्चों के परिजन जब उनसे मिलने पहुंचे तो उन्हें पूरे कांड का पता चला। बच्चों ने फोन पर भी अपने परिजनों को आपबीती बताई थी।
आश्रम में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने परिजनों को बताया कि उसके साथ बीते एक महीने से यह सब हो रहा था। जब उसने अपने दोस्तों को इस बारे में बताया तो पता चला कि उनके साथ भी गुरुजी ने गलत काम किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बच्चों के बयान दर्ज कर लिए है। मामले की जांच जारी है। आश्रम में रहने वाले तीन बच्चों ने शोषण के आरोप लगाए हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी का एफआईआर की जानकारी सामने नहीं आई है।