सीएम मोहन यादव बोले: धार्मिक नगरों में हो सकती है शराब बंदी, मध्यप्रदेश सरकार गंभीरता से कर रही है विचार
Alcohol Ban In MP : भोपाल। मध्यप्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब बंदी लागू हो सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार शराब बंदी पर विचार कर रही है। लंबे समय से साधु - संतों और एक्टिविस्ट द्वारा शराब बंदी की मांग की जा रही थी। सरकार द्वारा धार्मिक नगरी की पवित्रता को बनाए रखने और सेफ टूरिस्म को ध्यान में रखते हुए आबकारी नीति बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, "हमारी सरकार सोच रही है कि हमें अपने धार्मिक नगरों को लेकर अपनी नीति में संशोधन करना चाहिए और धार्मिक नगरों में शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। हमारी सरकार गंभीरता से सोच रही है कि हमें अपने धार्मिक नगरों की सीमा में इन आबकारी दुकानों को बंद कर देना चाहिए ताकि हम धार्मिक माहौल को लेकर लोगों की शिकायतों की दिशा में ठोस कदम उठा सकें।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि, "हम इस विषय पर गंभीर हैं और बहुत जल्द इस संबंध में निर्णय लेंगे।" उनके इस बयान से स्पष्ट है कि, जल्द ही मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक नगरों में शराब बंदी लागू हो जाएगी।