ग्वालियर स्पा सेंटर रेड: हीलिंग हैंड्स मसाज थैरेपी के नाम पर देह व्यापार, पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा
Gwalior Spa Center Raid : मध्यप्रदेश। भोपाल के बाद अब ग्वालियर में स्पा सेंटर पर रेड डाली गई है। शहर के सबसे पॉश इलाके सिटी सेंटर में स्पा के सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था। पुलिस द्वारा ग्वालियर के पटेल नगर में 'द हीलिंग हैंड्स मसाज थैरेपी' स्पा सेंटर पर रेड डाली गई। यहां अलग - अलग राज्यों की कॉल गर्ल्स समेत दो ग्राहक पकड़ाए हैं।
ग्वालियर के द हीलिंग हैंड्स मसाज थैरेपी स्पा सेंटर से पुलिस ने 6 कॉल गर्ल्स को हिरासत में लिया है। स्पा के अंदर कुछ कैबिन भी बनाए गए हैं। यहां मसाज के नाम पर देह व्यापार किया जाता था। छापेमारी के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक और मैनेजर को भी हिरासत में लिया है।
पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई कॉल गर्ल्स पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और ग्वालियर हैं। कॉल गर्ल्स को महिला थाना भेजा गया जहां पुलिस द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने जानकारी दी कि, स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किये जाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी हिना खान, महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर की देखरेख में टीम तैयार की गई। जब एक व्यक्ति ने ग्राहक बनकर बात की तो स्पा मैनेजर कालगर्ल्स उपलब्ध कराने के लिए मान गया।
इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर पर रेड डाली। अंदर से 12 कैबिन बरामद हुए। पुलिस द्वारा छापेमारी किए जाने पर कुछ कॉल गर्ल्स ने भागने की कोशिश भी की लेकिन महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।