Saurabh Sharma Case: पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा ने मांगी सुरक्षा, सरकार को लिखा पत्र, कहा - करूंगा बड़ा खुलासा

Update: 2025-01-17 10:08 GMT

Saurabh Sharma 

Saurabh Sharma Sought Security, Wrote a Letter to Government : मध्यप्रदेश। पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। सौरभ शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिख कर सुरक्षा की मांग की है। सौरभ ने लिखा है कि, 'उसे, उसकी पत्नी, माँ और बच्चों को सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए। सुरक्षा मिलने पर जांच एजेंसियों के सामने आकर बड़ा खुलासा करूंगा।' अधिकारियों ने पत्र मिलने की पुष्टि नहीं की है।

सौरभ के वकील का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, पकड़ा गया सोना, कैश, अकूत संपत्ति राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स की है। मामलें में ब्यूरोक्रेट्स और राजनेता जुड़े हैं। सौरभ इजी टारगेट-इसलिए सब सौरभ पर डाल दिया गया।

जान की सुरक्षा दे सरकार, तो सौरभ सामने आने को तैयार :

सौरभ की जान को किससे खतरा के सवाल पर वकील ने जवाब दिया है कि, 'लोकायुक्त प्रेस कांफ्रेंस करे कि, उससे सौरभ को जान का खतरा नहीं बल्कि वो सुरक्षा मुहैया करवाएगी। जांच एजेंसियों ने माइंड सेटअप ही बना लिया कि आरोपी सौरभ है जबकि इसमें राजनीतिक और ब्यूरोक्रेट्स जुड़े हैं। पकड़ा गया सोना, कैश, अकूत संपत्ति सब उन्ही का है, यह पुराना सिंडिकेट है, यह 7 साल के कांस्टेबल का अपराध नहीं है।

बता दें कि, आरटीओ के पूर्व आरक्षक के ठिकाने पर लोकायुक्त ने दबिश दी थी। इसके बाद कई अहम् खुलासे हुए थे। करोड़ों की संपत्ति और नियुक्ति में धांधली की ख़बरों के बीच आयकर और ईडी ने भी जांच शुरू कर दी थी। जांच एजेंसियों ने सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है बावजूद इसके अब तक सौरभ शर्मा अपनी पत्नी के साथ फरार है। उसने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी लेकिन भोपाल की अदालत ने याचिका अस्वीकार कर दी थी।

Tags:    

Similar News